आरा.
जिले में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उनका शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव के नट बाबा स्थान के समीप शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ. इस दोहरे हत्याकांड को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. मृत प्रमोद कुमार के शरीर में गले पर धारदार हथियार से कटे का निशान, ठुड्डी के नीचे खून बहता हुआ, बाएं ठुड्डी, दाहिने साइड कान के नीचे एवं बायी पीठ पर छेदनुमा जख्म का निशान पाया गया है. जबकि मृत प्रियांशु कुमार के सिर के बाई तरफ खून बहता जख्म एवं बायी तरफ नाक से खून बहता हुआ पाया गया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस, मृतक की बाइक एवं एक मोबाइल बरामद किया. हालांकि पिता-पुत्र की हत्या किसने और क्यों की? इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार मृतकों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी स्व. वशिष्ठ महतो के 48 वर्षीय पुत्र प्रमोद महतो एवं प्रमोद महतो का 19 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार शामिल हैं. ये लोग वर्तमान में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में अपना मकान बनाकर रहते थे और पियनिया बाजार पर मौर्या नामक मिठाई की दुकान चलाते थे. वहीं इस मामले में एसपी मिस्टर राज ने कहा कि परिजनों ने बताया कि प्रारंभिक रूप से यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि घटना की पूरी निष्पक्षता से जांच की जायेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.जांच करने पहुंची एफएसएल व डीआइयू की टीम
सूचना पाकर एफएसएल एवं डीआइयू की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य को एकत्रित किया. जानकारी के अनुसार मृतकों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी स्व. वशिष्ठ महतो के 48 वर्षीय पुत्र प्रमोद महतो एवं प्रमोद महतो का 19 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार शामिल हैं. ये लोग वर्तमान में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में अपना मकान बनाकर रहते थे और पियनिया बाजार पर मौर्या नामक मिठाई की दुकान चलाते थे. दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पोस्टमार्टम के दौरान मृत प्रियांशु के शव से गोली का एक बुलेट बरामद हुआ. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज एवं सदर एसडीपीओ-वन राज कुमार साह घटनास्थल पर पहुंचे.
एसपी ने घटनास्थल पर जाकर दोहरे हत्याकांड की जांच की
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव में दोहरे हत्याकांड की खबर सामने आते ही पुलिस अधीक्षक राज घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों से बातचीत की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों ने बताया कि प्रारंभिक रूप से यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि घटना की पूरी निष्पक्षता से जांच की जायेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.दोहरे हत्याकांड की जांच करेगी एसाआइटी
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि यह हत्या किसी प्रकार से विधानसभा चुनाव से संबंधित नहीं है एवं हत्या के पीछे कोई भी चुनावी रंजिश का मामला नहीं हैं. उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए विशेष अन्वेषण टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. जो सभी पहलुओं पर जांच कर शीघ्र ही तथ्य सामने लायेगी. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान नही दें और जांच में सहयोग करें, ताकि दोषियों को शीघ्र सजा दिलायी जा सके.परिजन बोले, छेका का मार्केटिंग करने के लिए घर से निकले थे दोनों
इधर, मृत प्रमोद महतो के बड़े पुत्र हिमांशु कुमार ने बताया कि 29 अक्टूबर को उसका छेका आया था. 31 अक्टूबर को वे लोग उसका छेका लेकर लड़की के घर जाने वाले थे. उसने बताया कि उसके पिता एवं भाई गुरुवार की शाम करीब छह बजे बाइक से छेका का मार्केटिंग करने के लिए घर से निकले थे. शाम सात बजे उसने अपने भाई के मोबाइल पर कॉल किया. तब पिता प्रमोद महतो ने बताया कि हम लोग बामपाली जा रहे हैं. उसके बाद उसने भाई के मोबाइल पर कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद परिजन गुरुवार की रात बामपाली और बड़कागांव में जाकर उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की सुबह वह स्थानीय थाना पहुंचकर अपने भाई और पिता के लापता होने का आवेदन भी दिया था. इसी बीच उन्हें सूचना मिली के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव स्थित नट बाबा स्थान के समीप दो शव मिले हैं. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और शवों को देख उनकी पहचान की.मृतक के घर में मचा कोहराम
बताया जाता है कि मृत प्रियांशु कुमार अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में मां कश्मीरा देवी एवं एक भाई हिमांशु कुमार हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद महतो के पुत्र हिमांशु कुमार की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव में तय हुई थी, जहां एक तरफ उसके परिवार वाले हिमांशु कुमार के सिर पर सेहरा सजने का इंतजार कर रहे थे. वहीं उसके सिर पर सेहरा सजने से पहले ही घर से उसके पिता एवं छोटे भाई की अर्थी उठ गयी. घटना के बाद मृतक की मां कश्मीरा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

