चरपोखरी.
प्रखंड के सीएचसी परिसर के बगल से बुधवार की देर रात एक पूरी तरह स्वस्थ नवजात शिशु बरामद होने की खबर सुबह होते ही आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद उसे गोद लेने के लिए सैकड़ों लोग तैयार हो गये. बताया जाता है कि बुधवार की रात अस्पताल परिसर स्थित जन औषधि केंद्र के संचालक द्वारा नवजात के रोने की आवाज सुनकर अस्पताल के ऑन ड्यूटी नर्स को सूचित किया गया. जिसके बाद जीएम विभा कुमारी ने रात भर बच्चे की देखभाल की. सूचना मिलने पर चिकित्सा पदाधिकारी ने तुरंत संबंधित विभाग को जानकारी दी. इस संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई,आरा के सुपरवाइजर आकाश कुमार ने बताया कि उक्त जीएनएम के पास से नवजात को रेस्क्यू कर लिया गया. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है अब विभाग की देखरेख में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

