सहार.
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वंशीडिहरी में पदस्थापित शिक्षक पेरहाप निवासी सुशील कुमार राय उर्फ पुतुल राय की ह्रदय आघात से मौत होने के कारण परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों की मानें तो सुशील कुमार की एकाएक तबीयत बिगड़ते देख परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए पटना भेजा गया, जहां रास्ते में ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पिता स्व सुरेंद्र राय भी शिक्षक थे. जिनकी भी मौत हार्ट अटैक से ही वर्ष 2008 में करबासीन गांव के समीप हो गयी थी. हालांकि कुछ करीबी दोस्तों ने बताया कि लगभग एक माह पहले सुशील कुमार के बैंक एकाउंट से ऑनलाइन जालसाजों के द्वारा पैसा की निकासी भी की गयी थी, जिसके बाद से कुछ परेशान चल रहे थे. सुशील कुमार एक हंसमुख एवं मिलन सार व्यक्ति थे. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर जिला पार्षद मीना कुमारी व जनसुराज के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अधिवक्ता घनश्याम राय मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

