सहार.
चौरी पुलिस ने शराब सेवन करने के मामले में छह शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंक्षा निवासी सूरज चौधरी के पुत्र कमलेश चौधरी, किंजर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी सरपंच चौधरी के पुत्र तपेश्वर चौधरी, बड़की ओझवलिया निवासी स्व जयकिशुन सिंह के राधेश्याम सिंह, पनवारी निवासी सुरेश राम के पुत्र श्रीराम, बेलाउर निवासी रामजी रजक के पुत्र अनिल रजक तथा दुलमचक निवासी स्व शत्रुधन के पुत्र बिनोद कुमार को पुलिस ने शराब सेवन कर हो हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया.इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष शुक्ला ने दी. उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

