तरारी.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गयी है . इसी क्रम में बुधवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र के बिहटा बिहिया रोड स्थित सिकरहटा थाना के समीप केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा सिकरहटा थानाध्यक्ष सनोज कुमार की संयुक्त टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चुनावी सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाये गये इस अभियान में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गयी. सुरक्षा बलों ने वाहन चालकों के दस्तावेज, सामान और संदिग्ध गतिविधियों की भी गहनता से पड़ताल की. पुलिस सूत्रों के अनुसार , यह अभियान चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधि या धन, शराब और हथियार की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया. चेकिंग के दौरान आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की गयी, ताकि क्षेत्र में शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके . सिकरहटा थानाध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है , और आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे . इससे मतदाताओं में सुरक्षा और भरोसे की भावना बनी रहेगी .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

