आरा.
टाउन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला मुहल्ले में स्थित गली में जुआ खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से पांच सौ रुपये नकद एवं एक ताश की गड्डी बरामद हुई. गिरफ्तार जुआरियों में टाउन थाना क्षेत्र के तरी मुहल्ला निवासी संजय श्रीवास्तव एवं उसी थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला निवासी सोनू कुमार शामिल हैं.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि टाउन थाना पुलिस मंगलवार की संध्या जब गश्ती के दौरान पश्चिम टोला स्थित एक गली के पास पहुंची, तो देखा कि कुछ व्यक्ति गली में इकट्ठे होकर जुआ खेल रहे थे. तभी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से पांच सौ रुपये नकद एवं एक ताश की गड्डी बरामद की. इसके पश्चात टाउन थाना में उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

