कोईलवर.
थाना क्षेत्र के धनडीहा में चोरों ने दो बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गये. घटना मंगलवार की सुबह पांच बजे के बाद उस वक्त हुई जब दोनों परिवार उदीयमान सूर्य को अर्घ देने सोन नदी के छठ घाट गये थे. घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने कोईलवर थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धनडीहा निवासी प्रकाश सिंह उर्फ सोनू और मुकेश सिंह के घर छठ पर्व हुआ था. मंगलवार की सुबह पांच बजे के करीब दोनों परिवार घर में ताला लगाकर घर के पास के ही सोन नदी में छठ घाट चले गये. इसी बीच चोर छत के रास्ते घर में घुस गये और दोनों घरों के कमरे का ताला काटकर कमरों में घुस गये. कमरों में घुसे चोरों ने आलमारी ट्रंक और बक्सों का ताला तोड़कर सारा सामान इधर उधर बिखेर दिया और उसमें रखे गहने, नकदी और मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती चीजें लेकर फरार हो गया. सुबह साढ़े सात बजे के बाद दोनों परिवारों के लोग वापस घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर सारे कमरे खुले हैं और सारा सामान तीतर बितर है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इधर इस बाबत पीड़ित प्रकाश सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि पांच लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी के गहने और लगभग अलग-अलग रखे लगभग 20 हजार रुपये चोरी कर ले गये. वहीं, मुकेश सिंह, उमेश सिंह और शैलेश सिंह जो एक ही घर में रहते थे उनके परिवार का सोने चांदी के गहने समेत अन्य चीजें चोर चुरा ले भागे जिसका मूल्य लगभग 15 लाख बताया गया है. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि दो घरों में चोरी की घटना को लेकर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दोनों पीड़ित परिवारों ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

