आरा.
कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर मंगलवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर झारखंड निवासी एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी.जानकारी के अनुसार मृतक झारखंड के पाकुड़ जिले के अमरापड़ा थाना क्षेत्र के परवाद, पाडेरकोला गांव निवासी किरानी हेंब्रम का 23 वर्षीय पुत्र शननी हेंब्रम है. वह पंजाब के लुधियाना स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इधर, दूरभाष पर मृतक के परिजन द्वारा बताया गया कि वह सोमवार को लुधियाना से ट्रेन द्वारा अपने घर झारखंड लौट रहा था. उसी बीच कुल्हड़िया स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद आरा रेल पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को वापस घर ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में बड़ा था. उसके परिवार में मां कालमई हेंब्रम एवं एक भाई रवि हेंब्रम है. घटना के बाद मृतक की मां कलामई हेंब्रम एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

