आरा.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी एवं फतेहपुर बाजार के बीच सोमवार की सुबह ऑटो व स्कूटी की भिड़ंत हो गयी. हादसे में स्कूटी सवार रिटायर फौजी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सिकरहटा थाना की गश्ती पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के दानापुर निवासी स्व. लखराम साह के 65 वर्षीय पुत्र सह रिटायर फौजी बैजनाथ प्रसाद साह है. वह वर्ष 2005 में फौज से रिटायर हुए है. इधर, जख्मी के परिजन में बताया कि वह छठ पर्व को लेकर पटना से स्कूटी द्वारा अपने रिश्तेदार के घर पीरो जा रहे थे. उसी दौरान कुरमुरी एवं फतेहपुर बाजार के बीच विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से सीधी भिड़ंत हो गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

