आरा.
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के मौजमपुर गंगा नदी तट पर छठ घाट बनाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृत किशोर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव निवासी अनिल पांडेय का 17 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार पांडेय है. वह 10वीं कक्षा का छात्र था. वह पूजा-पाठ करने का काम करता था. इधर, मृत किशोर के परिजन ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह मौजमपुर घाट पर छठ घाट बना रहा था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गंगा नदी में गिरकर डूब गया. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजन को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकाला गया. तब परिजन उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया टाउन थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने दो भाइयों में छोटा था. उसके परिवार में मां शारदा पांडेय एवं एक भाई मोहित पांडेय है. घटना के बाद उसकी मां शारदा पांडेय एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

