7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपड़ा धोने के दौरान गंगा नदी में डूबी युवती का शव बरामद

रविवार की सुबह नदी में डूबी थी धनवात, सोमवार को मिला शवबहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवइनिया गंगा नदी घाट पर हुई घटना

आरा.

बहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवइनिया घाट पर कपड़ा धोने के दौरान गंगा नदी में डूबी युवती का शव दूसरे दिन सोमवार को बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार मृत युवती बहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवइनिया गांव निवासी स्व. गंगा सागर यादव की 20 वर्षीया पुत्री धनावत कुमारी है.

इधर, मृतका के बड़े पिता गणेश यादव ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे वह घर से जवइनिया घाट स्थित गंगा नदी के किनारे कपड़ा धोने गयी थी, जहां पैर फिसल जाने के कारण वह गंगा नदी में डूब गयी. वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिजन को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. रविवार की शाम तक एसडीआरएफ द्वारा शव की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन शव नहीं मिल पाया था. सोमवार की सुबह एसडीआरएफ टीम के द्वारा दोबारा शव की तलाश शुरू की. सोमवार की शाम उसका शव बरामद हुआ. पुलिस न शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत युवती अपने तीन बहन व एक भाई में बड़ी थी. उसके परिवार में मां लखी देवी, दो बहन सीमा कुमारी, रीमा कुमारी एवं एक भाई श्रवन कुमार है. मृतका के पिता गंगा सागर यादव की मौत वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान हो गयी थी. धनावत की शादी 19 फरवरी, 2026 को ख्वासपुर थाना क्षेत्र के हजारी के टोला में होनेवाली थी. घर से डोली उठने से पहले ही उसकी अर्थी उठ गयी. घटना के बाद मृत युवती की मां लखी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel