आरा.
आरा-सिन्हा मार्ग पर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां पावर हाउस के समीप शनिवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने छठ का बाजार करने जा रहे युवक को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव निवासी देव नारायण चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र राजू कुमार चौधरी है. राजू मजदूरी कर परिवार को चलाता था. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर वह शनिवार की दोपहर पैदल छठ का बाजार करने के लिए सरैंया बाजार जा रहे थे. उसी दौरान बभनगावां पावर हाउस के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. कुछ देर बीत जाने के बाद इसकी सूचना उसके परिजन को मिली. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहनों में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां कलावती देवी, पत्नी पूजा देवी एवं में पुत्री मनसा है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. देखते ही देखते घर में महापर्व छठ के खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. मृतक की मां कलावती देवी, पत्नी पूजा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

