आरा.
नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शनिवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. उनका इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी महावीर प्रसाद एवं उनका पुत्र अभिषेक सिंह शामिल हैं. इधर, अभिषेक सिंह ने बताया कि गांव के ही राजेंद्र व उसके परिवार से जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. इसे लेकर पंचायत भी हुआ था और पंचायत का फैसला हम लोगों के पक्ष में आया है. शनिवार की दोपहर जब उसके पिता अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी राजेंद्र अपने परिवार के साथ उनके दरवाजे आया गया तथा उनसे कहासुनी हुई, तभी राजेंद्र अपने परिवार वालों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से उसके पिता महावीर प्रसाद को पीटने लगा. जब वह बीच-बचाव करने गया, तो उन लोगों द्वारा उसकी भी पिटाई कर दी गयी. दूसरी तरफ जख्मी अभिषेक सिंह ने गांव के ही राजेंद्र एवं उसके परिवार वालों पर जमीन विवाद में खुद को एवं अपने पिता महावीर प्रसाद को मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

