आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी मोड पर शनिवार की दोपहर ऑटो ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार घायलों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव निवासी रामबाबू केसरी का 16 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं उसी गांव का निवासी उसका दोस्त शामिल है. इधर, जख्मी रौशन कुमार के पिता रामबाबू केसरी ने बताया कि गांव में छठ पर्व को लेकर स्थित सूर्य मंदिर को सजाने के लिए आरा से बाजार कर वापस गांव लौट रहा था. लौटने के क्रम में जैसे ही वह सुढ़नी मोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे ऑटो ने उसके के बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

