आरा
. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला मुहल्ला में शुक्रवार की दोपहर विषपान करने से युवक की हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त युवक नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला निवासी 30 वर्षीय भीम कुमार है. शुक्रवार की दोपहर वह बाजार से घर आया. इस बीच परिवार में ही कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने विषपान कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

