सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के बरुही के युवक को सोमवार की रात्रि में नाच देखने के बहाने बुलाकर आरोपितों के द्वारा मारपीट की गयी, जहां जख्मी युवक का पटना में इलाज चल रहा है. वहीं, परिजनों के द्वारा स्थानीय थाने में छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार बरूही निवासी बरूही निवासी हृदानंद सिंह के पुत्र आमोद कुमार को मोटरसाइकिल लेकर आने और नाच देखने के लिए बंशीडिहरी के दो युवकों के द्वारा बुलाया गया.युवक के आने के बाद मारपीट की गयी, जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर परिजनों के द्वारा इलाज के लिए नारायणपुर भेजा गया, लेकिन स्थिति सही नहीं होने पर अरवल सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं, जख्मी आमोद कुमार के भाई द्वारा सहार थाना में छह लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर छह नामजदों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

