बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गंगा नदी घाटों पर दो बच्चों की डूबने से मौत की सूचना है. वहीं एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. सोमवार की सुबह बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी धनलाल पासवान के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार पासवान बबुरा भागड़ गंगा नदी पर छठ घाट बनाने गया था. घाट पर हाथ पैर धोने के लिए गया था, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. उसका शव 24 घंटा बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर नदी शव को बाहर निकाला. मृतक आठवीं कक्षा का छात्र था. धनलाल पासवान के चार संतान में तीन पुत्र व एक पुत्री है. बड़ा पुत्र 16 वर्ष, पुत्री रिया कुमारी 12 वर्ष व छोटा पुत्र 8 वर्ष है. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. मां इंदू देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. दूसरी ओर मंगलवार को बिहिया जज बाजार निवासी अनिल प्रसाद अपने तीन पुत्रों के साथ बलुआ गंगा नदी घाट पर स्नान करने के लिए आये थे. अचानक पिता पुत्र समेत चार डूबने लगे. किसी तरह पिता ने दो पुत्रों को बाहर निकाला. वहीं, छह वर्षीय विश्वजीत कुमार को बचाने में असफल रहे. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी. मौके पर पहुंचकर टीम ने खोजबीन शुरू कर दी. शव की तलाश जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

