पीरो. पीरो-तरारी पथ पर शुक्रवार को घटित एक सड़क दुर्घटना में मो नेजामुद्दीन नामक एक 60 वर्षीय व्यक्ति जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मो नेजामुद्दीन बाइक से पीरो की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और वे जख्मी हो गये. जख्मी को तत्काल पीरो अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी का इलाज पीरो अस्पताल के कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

