कोईलवर.
कोईलवर थाने की पुलिस ने दो प्राथमिक अभियुक्तों को केंद्रीय सशस्त्र बलों के सहयोग से छापेमारी कर कोईलवर मार्केट इलाके से गिरफ्तार किया. इस बाबत थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सिपाही पासवान के पुत्र गिरजा पासवान एवं अशोक चौहान उर्फ अशोक नोनिया के पुत्र दीपक चौहान उर्फ दीपक नोनिया के रूप में की गयी है.दोनों थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के निवासी हैं. थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर विशेष दल का गठन किया गया और सशस्त्र बल के सहयोग से छापेमारी की गयी और दोनों को धर दबोचा गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

