आरा
. चरपोखरी थाना क्षेत्र के धंधौली गांव में बुधवार की देर शाम घर के कमरे में पंखे से लटका एक नवविवाहिता का शव बरामद हुआ. मृतका के गर्दन के दाहिने तरफ जख्म का निशान एवं दाहिने हाथ पर गोदना का निशान पाया गया. हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के धंधौली गांव निवासी संजीत कुमार की 22 वर्षीया पत्नी मीना देवी है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी मृतका के पिता मोहन राय ने अपनी पुत्री मीना देवी की शादी चरपोखरी थाना क्षेत्र के युगुल सिंह के पुत्र संजीत कुमार से इसी वर्ष मई महीने में की थी. मृतका का पति सीमेंट कंपनी में रहकर गाड़ी चलाता है. बुधवार की सुबह जब घर के पुरुष अपने-अपने काम पर चले गये और शाम में सभी महिलाएं अपने काम में व्यस्त थी. इसी बीच वह अपने कमरे में जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से गले में फंदे डालकर फांसी लगा ली. शाम में जब उसका पति वापस आया और कमरे के दरवाजे को खटखटाना लगा, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद जब परिजन ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी. परिजन द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरा गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. हालांकि महिला ने खुद फांसी लगायी है, यह नहीं या अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत फांसी लगाने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वहीं, चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है. हालांकि उसके मायके वाले द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

