कोईलवर.
बबुरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन स्थित बबुरा छोटकी पुल के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 24.75 लीटर विदेशी शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल से शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस बल के साथ तत्काल छापेमारी की गयी, जिसमें दोनों को रंगे हाथ पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोईलवर के निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र रामबाबू कुमार और रामायण चौधरी के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मद्यनिषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

