आरा.
सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर जिले के आजीमाबाद थाना क्षेत्र के करवासीन ईंट भट्टा स्थित 25 नंबर बालू घाट के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक ने फुफेरी भाई के बारात से वापस लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए ननउर स्थित निजी अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, जख्मी उसके एक अन्य दोस्त का इलाज परिजन द्वारा अपने स्तर से निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. उधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव के साथ कुछ देर रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर आजीमाबाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. कायमनगर गांव निवासी जीतन पासवान का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है. वह इंटर का छात्र था. जबकि जख्मी उसका एक अन्य दोस्त शामिल है. इधर, मृतक के पिता जीतन पासवान ने बताया कि सोमवार की शाम वह बेटे नीतीश कुमार के साथ अपने भांजे की बारात में अरवल जिले के बैदराबाद शामिल होने के लिए गये थे और वे बस में थे. जबकि उनका बेटा नीतीश कुमार अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाइक से गया था. मंगलवार की सुबह जब उनका बेटा नीतीश कुमार अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाइक से बारात से वापस लौट रहा था. उसी दौरान करवासीन ईंट भट्टा स्थित 25 नंबर बालू घाट के समीप ट्रक ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह एवं उसका दोस्त जख्मी हो गये. इसके बाद गंभीर हालत में नीतीश कुमार को स्थानीय लोगों द्वारा ननउर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां धनवंती देवी व एक भाई गुमान कुमार एवं एक बहन निशा कुमारी है. जहां एक तरफ लोग उसके फुफेरे भाई की शादी की खुशियां मना रहे थे. वही उसकी मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. घटना के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां धनवंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है