आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला मुहल्ले में मंगलवार की सुबह विषपान करने से किशोरी की हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला निवासी 16 वर्षीया अनुश्री कुमारी है. इधर, उक्त किशोरी के परिजन ने बताया कि उसकी मां और पिता अपने काम पर गये थे. इस बीच उसने विषपान कर लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि उक्त किशोरी ने विषपान क्यों किया? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है