आरा.
कारीसाथ-बिहिया स्टेशन के बीच सर्वोदय हाॅल्ट के समीप डाउन लाइन पर बुधवार की देर रात ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैरही गांव निवासी स्व.जितेंद्र कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार है. वह अहमदाबाद के सिकंदराबाद में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि बुधवार की रात वह आरा स्टेशन से ट्रेन द्वारा पटना के दानापुर अपनी बहन के ससुराल जा रहे थे. उसी दौरान यह घटना घट गयी. गुरुवार की सुबह आरा रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन आरा रेल थाना पहुंचे, जिसके पश्चात रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां व तीन बहन अनु देवी, श्यामा देवी एवं जय देवी शामिल है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है