10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा का नाम बदलने व अधिनियम को कमजोर करने के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आरा.

केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को क्रमशः कमजोर किए जाने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम एवं उनकी वैचारिक-संवैधानिक विरासत पर हो रहे निरंतर हमलों के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेसजनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही.

प्रदर्शन की समाप्ति के उपरांत अशोक राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ग्रामीण रोजगार, गरीब मजदूरों तथा महात्मा गांधी की अमूल्य विरासत पर पड़ रहे दुष्प्रभावों से प्रशासन को अवगत कराया गया. अशोक राम ने स्पष्ट किया कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है और इसे कमजोर करना करोड़ों गरीब एवं श्रमिक परिवारों के जीवन पर सीधा आघात है. उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के सम्मान, अधिकार और आजीविका की गारंटी है, जिसे कमजोर करना संविधान की भावना और महात्मा गांधी के विचारों के विपरीत है. उन्होंने आगे बताया कि भाजपा सरकार द्वारा बार-बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम और प्रतीकों का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है. जबकि उनकी विचारधारा सत्य, अहिंसा, सामाजिक न्याय और समानता को व्यवहार में लगातार कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने मनरेगा को मजबूत करने, मजदूरों का बकाया भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने तथा महात्मा गांधी की वैचारिक विरासत का सम्मान करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से जन आंदोलन को और व्यापक रूप देगी. उन्होंने ने प्रशासन से आग्रह किया कि ज्ञापन में उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए उसे महामहिम राष्ट्रपति तक शीघ्र प्रेषित किया जाए.उक्त विरोध प्रदर्शन में घनश्याम उपाध्याय, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार त्रिपाठी, रामानुज दुबे, अभिषेक द्विवेदी, खुशबू खातून, डॉ ब्रजेश यादव, प्रमोद राय, बीरेंद्र मिश्रा, श्रीकांत राय, गोपाल कृष्ण गोखले, राजेश कुमार, शिव शंकर चौबे, अशोक यादव, अब्दुल सलाम कुरैशी, अरुण सिंह, विजेंद्र राय, चितरंजन सिंह मुन्ना, लालदेव सिंह, सदन चौबे, लुटावन राम चौरसिया, आनंद तिवारी, उदय कुमार, शिवनाथ पासवान, नंदजी राम, दिनेश प्रसाद, शशिकांत तिवारी, विनोद कुमार सिन्हा, तारकेश्वर सिंह, हरेंद्र त्रिपाठी, मुन्ना कुमार पासवान, धनजी पासवान, अरुण कुमार अरुण, बुधन राम, लवकुश राम, नंदकुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel