बिहिया.
डीएम तनय सुल्तानिया ने सुबह चार बजे से रात्रि 10 बजे तक नो इंट्री लगाया है, इसके बावजूद बिहिया नगर से गुजरनेवाले बालू लदे व बालू लेने के लिए जा रहे खाली ट्रकों से बिहिया पुलिस ने तीन दिनों के अंदर लाखों रुपये का जुर्माना वसूल किया है. बिहिया पुलिस ने शनिवार से नो इंट्री का उल्लंघन करनेवाले ट्रक चालकों के खिलाफ की कार्रवाई को सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रखा. सोमवार को पुलिस ने 30 ट्रकों से 40 हजार रुपये जुर्माने का वसूली किया. मालूम हो कि शनिवार को 18 ट्रकों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 36 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया था. रविवार को भी पुलिस ने बिहिया नगर से होकर गुजरने वाले बालू लदे 102 ट्रकों से बिहिया चौरास्ता पर एक लाख 78 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया था. इस तरह तीन दिनों में पुलिस ने नो इंट्री का उल्लंघन करने वाले 150 ट्रकों से कुल दो लाख 54 हजार 500 रुपये की वसूली की है. वहीं, नो इंट्री के बावजूद ट्रकों के बिहिया नगर से होकर गुजरने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा, जिससे बिहिया से लेकर चौरास्ता तक घंटों जाम लगा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है