बड़हरा.
प्रखंड क्षेत्र के जय मां काली बखोरापुर में 2 अप्रैल को विशाल वार्षिक स्थापना समारोह- 2025 का आयोजन आज किया जा रहा है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मौके पर सुंदर कांड सह हनुमान चालिसा की म्यूजिकल प्रस्तुती 10 घंटे की होने वाली है. मंदिर के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने बताया कि सम्पूर्ण भारत के विभिन्न तबके के ख्यातिप्राप्त सम्मानित व्यक्तित्व की उपस्थिति रहेगी. 2 अप्रैल सुबह 7 बजे से सत्यनारायण पूजन-आरती प्रसाद वितरण होगा. मंदिर निर्माण में मुख्य भूमिका निभानेवाले, प्रेरणास्त्रोत स्व, द्वारिका सिंह जो बिहार राज्य के प्रथम शिक्षा निदेशक, समाजसेवी, गरीबो के मसीहा, स्वतंत्रता सेनानी के जयंती महोत्सव भी बखोरापुर स्थित पैतृक निवास पर मनाया जायेगा.इस वार्षिक विशाल समारोह में बिहार विधान परिषद, पटना के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भारत सरकार नई दिल्ली परिवहन विभाग के पूर्व सचिव,पूर्व आईएएस तथा बाघी पाकड़, भोजपुर के निवासी शम्भु सिंह की उपस्थिति रहेगी.साथ ही जनता दल (यू) बिहार के महासचिव अरविन्द कुमार छोटू सिंह बिहार के लोहा किंग प्रख्यात उद्योगपति विनय कुमार सिंह, बड़हरा थाना के निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद, ऑक्सीजन गौशाला पटना के एमडी विनोद सिंह, प्रख्यात उद्योगपति ईश्वर अग्रवाल पटना, महान समाजसेवी सोनाली सिंह, अंशु कुमार एमडी, डिजिटल हच डिजायन्स प्रालि पटना, मेटाडिका होम प्रा लि. पटना के एमडी राजीव कुमार, राष्ट्रीय जनता दल बिहार के महा सचिव विनोद कुमार सिंह, सब इन्सपेक्टर नवादा थाना आरा दीपक कुमार शर्मा, सब इन्सपेक्टर बड़हरा थाना प्रिति कुमारी समेत अन्य की मौजूदगी रहेगी. विशाल वार्षिक स्थापना समारोह-2025 का आयोजन जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट, भोजपुर के सौजन्य से हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

