आरा
. चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में शुक्रवार की सुबह पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. उसी बीच ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर दी गयी. रोड़ेबाजी के दौरान चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला, सहार थाने में कार्यरत दारोगा धुरेंद्र कुमार, सिकरहटा थाने के चौकीदार सहित अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इसके अलावा रोड़ेबाजी के दौरान अगिआवं सर्किल इंस्पेक्टर, सिकरहटा एवं चोरी थाना सहित स्थानीय ग्रामीणों के करीब आधा दर्जन वाहनों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गये. इधर, स्थानीय ग्रामीण एवं पुलिस के अनुसार गुलजारपुर गांव के दो युवक मोटरसाइकिल से दुल्लमचक गांव जा रहे थे, तभी पुलिस को देखकर दोनों युवक पीछे की ओर भागने लगे. भागने के क्रम में दोनों युवकों को दुल्लमचक गांव के एक पक्ष के ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया, तो उनके पास से हथियार मिला. जिसे ग्रामीणों द्वारा दोनों युवकों को मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां पुलिस के द्वारा युवकों से मारपीट करने से मना करने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. इधर एक पक्ष के ग्रामीणों के बताये जाने के अनुसार गुलजारपुर के दोनों युवक हथियार लेकर दुल्लमचक गांव में जा रहे थे, तभी दुल्लमचक गांव के कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. जिसे चौरी थानाध्यक्ष द्वारा छोड़ दिया गया. जिसके कारण ग्रामीण उग्र होकर पथराव करने लगे. जबकि दूसरी पक्ष के ग्रामीणों की मानें तो दोनों युवक रिश्तेदारी में कनपहरी जा रहे थे, जिन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. दूसरे पक्ष के बताये जाने के अनुसार स्व.महेंद्र राय के पुत्र मनोरंजन राय सुबह दूध लाने के लिए डेयरी गये था, जहां पहले पक्ष के लोगों द्वारा मनोरंजन राय एवं उसके गांव के ही निवासी स्व. साधु राय के पुत्र मुटुक राय के साथ भी मारपीट की गयी. इधर पीरो अनुमंडल के एएसपी सह एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि दुल्लमचक गांव में गुरुवार को वोट देने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. सूचना पाकर पुलिस वहां पंहुची और दो युवकों को पड़कर ला रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों द्वारा मारपीट की जाने लगी. हमले के दौरान पकड़े गये दोनों युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी पहचान हो गयी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन एवं कानूनी कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

