15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी के तेज धार पानी में डूबे चाचा-भतीजा, एक का शव बरामद

दूसरे की खोज में जुटी एसडीआरफ व बहोरनपुर थाने की पुलिस

आरा/बिहिया.

बहोरपुर थाना क्षेत्र के चंदा केवटिया गांव के समीप से बहने वाली धर्मावती नदी में रविवार की सुबह चाचा-भतीजा डूबकर लापता हो गये. घटना को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. इस दौरान मामले की सूचना पाकर बहोरनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे दोनों ही लोगों के खोजने में जुट गयी, जिसमें एसडीआरएफ ने नदी से एक शव घुरफेकन राम का बरामद कर लिया है.

दूसरे की खोज जारी है. घटना रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे की है. मृतकों में बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव निवासी स्व. सरयु राम के पुत्र घुरफेकन राम (30 वर्ष) और उनके भतीजा गोपाल राम उर्फ करिया के पुत्र विवेक राम (12 वर्ष) का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार चाचा और भतीजा रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे घर से निकले हुए थे. दोनों हीं चंदा केवटिया गांव के समीप अस्थायी रूप से सीमेंट के पाइप लगाकर बनाये गये धर्मावती नदी में पुलिया को पार कर रहे थे. पुलिया के काफी नीचे होने के कारण उसके ऊपर से होकर बह रहे तेज धार पानी में अचानक ही विवेक राम बह गया और डूबने लगा. अपने भतीजा को डूबता हुआ देखकर उसके चाचा घुरफेकन राम भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गये, लेकिन दोनों ही पानी के तेज धार में डूब गये. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी तथा सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गये. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय तैराकों की सहायता से पानी से दोनों को निकालने में जुट गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसडीआरएफ को भी सूचना दी गयी है, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने 30 वर्षीय घुरफेकन राम के शव को बरामद कर लिया. वहीं, 12 वर्षीय विवेक राम की तलाश जारी है. परिजनों के अनुसार घुरफेकन राम बाहर रहकर प्राइवेट जॉब करता था तथा फिलहाल वह घर आये हुए था. उसके परिवार में पत्नी ज्योति देवी के अलावा दो छोटे एक पुत्र व एक पुत्री है. जबकि वहीं विवेक राम दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा है तथा वह चौथी कक्षा का छात्र था. परिजनों के अनुसार दोनों चाचा-भतीजा चंदा केवटिया जाने की बात कहकर घर से निकले थे कि कुछ देर बाद ये मनहूस खबर मिली. घटना के बाद मौके पर पहुंची घुरफेकन राम की पत्नी तथा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel