35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमजानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के लिए हुई जलभरी

महायज्ञ आठ जून तक चलेगा, जुट रही भक्तों की भीड़

गड़हनी.

स्थानीय प्रखंड के बालबांध में रमजानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी जीर्णोद्धार को ले हो रहे पांच दिवसीय श्रीराम-जानकी प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गयी. जलभरी सह शोभायात्रा में सभी महिला व पुरुष यजमान पीला वस्त्र पहन कर माथे पर कलश लिए थे. सैकड़ों भक्तों, साधु-संतों व हाथी-घोड़ा बैंड-बाजा के साथ रमजानकी मंदिर से शोभायात्रा सुबह निकली व बालबांध सूर्यमंदिर तलब के पास वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा पाठ के साथ जलभरी की गयी.

जलभरी कर पुनः सभी भक्त रमजानकी मंदिर के पास बने यज्ञशाला में कलश को लाकर रखा. यज्ञशाला में बने कुंड के पास सभी जजमान ने बैठकर विधिवत पूजा पाठ के साथ यज्ञ शुरू हुआ. यज्ञ पांच कुंडिय है. पांच कुंड पर एक मुख्य जजमान दीपक शर्मा व उपेंद्र राय, दिनेश सिंह, प्रभु साह, हुलास राय, शेषनाथ शर्मा, जयबहादुर राय, अरुण राय व रामप्यारे राय कुंड पर बैठे हैं. यज्ञ चार जून से आठ जून तक चलेगा. यज्ञ महंत सोमेश्वर गिरी जी महाराज उर्फ अर्ध बाहू नागा बाबा की देखरेख में तोताद्री मठाधीश्वर बिहटा के माधवा चार्य त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सानिध्य में हो रहा है. वहीं प्रतिदिन शाम में रामकथा व प्रवचन अलग अलग संतों के द्वारा किया जायेगा, जिसमें रामकथा वाचक पंडित रामशंकर जी महाराज उर्फ डिजिटल बाबा, श्री आदित्य जी महाराज, आचार्य सुदामा तिवारी जी महाराज सहित कई कथा वाचक आ रहे है. यज्ञ में दूरदराज से आए साधु संतों व भक्तों के रहने खाने सहित समुचित व्यवस्था की गयी है. रमजानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी को रंग बिरंगे लाइटों से सजाया गया है. वहीं संतों को रहने के लिए अलग से कुटिया बनाया गया है. बता दें कि राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी का जीर्णोद्धार व मंदिर में गणेश भगवान व राम जानकी की नए मूर्ति की स्थापना को लेकर ये महायज्ञ हो रहा है. यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है चाहे महिला हो या पुरुष हो. समस्त गांव के नवजवानों ने यज्ञ को ले तैयारी में जुटे है जिससे यज्ञ शांतिपूर्ण ढंग से सफल हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel