सहार.
बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती जा रही है. इसी क्रम में सहार थाना और चौरी थाना क्षेत्र में सीसीए के तहत 25 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है. जबकि धारा 107 के तहत लगभग 1400 लोगों को पाबंद किया गया है, जिसमें सहार थाना क्षेत्र में सीसीए के तहत आठ और चौरी थाना में 17 लोगों पर कार्रवाई की गयी है.वहीं, सहार थाना में छह सौ पर 107 और चौरी थाना में लगभग 900 लोगों पर नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई चुनाव के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से की गयी है. वहीं संभावित उपद्रवी तत्वों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय घटना न हो, वहीं थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च, सघन वाहन जांच और निगरानी अभियान भी तेज कर दिये गये हैं. स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें और किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना से दूर रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

