आरा.
मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बरौली गांव स्थित उनके घर से की. इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार युवक में एक चोर के पास से ग्राइंडर मशीन भी बरामद की.गिरफ्तार चोरों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी अभिषेक कुमार एवं अनीश कुमार शामिल हैं. बता दें कि 26 मई की रात बरौली गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह के बेटे सह सीआरपीएफ जवान के घर का ताला तोड़ कर दोनों चोरों द्वारा घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में प्रभुनाथ सिंह के द्वारा ही मुफस्सिल थाने में दोनों चोरों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है