कोईलवर.
कोईलवर नगर पंचायत के चौक चौराहों और रास्तों पर लगे अस्थायी दुकानों ठेला और अन्य अतिक्रमणकारियों पर आज नगर प्रशासन का डंडा चलेगा. नगर प्रशासन ने इसे लेकर सभी दुकानदारों को चेता दिया है जिसकी मियाद आज मंगलवार को खत्म हो रही है. इसे लेकर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी शहाब याहिया ने बताया कि नगर के बबुरा रोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक सैकड़ों दुकानें सड़क का अतिक्रमण कर लगायी जाती हैं. इस वजह से यातायात और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसे लेकर नगर प्रशासन द्वारा पूर्व में ही माइकिंग करा कर अतिक्रमणकारी दुकानदारों को सूचित कर दिया गया था. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आज मंगलवार से नगर की सड़कों और चौक-चौराहों के अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इस दौरान स्वयं से अपना अतिक्रमण नहीं समेटने वाले अतिक्रमणकारियों पर पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जायेगा. बता दें कि नगर पंचायत कोईलवर में चारों तरफ गलियों और मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारी स्थायी निर्माण कर लिया गया है, जिससे सड़कें संकीर्ण हो गयी हैं. दो साल पहले नगर पंचायत कार्यालय कोईलवर द्वारा स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए मार्किंग की गयी थी, जो अब ठंडे बस्ते में है. कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारी और भी ज्यादा हावी हो गये हैं, जिससे 40 फुट की सड़क आठ से 10 फुट की हो गयी है. इसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्थायी अतिक्रमणवाद को लेकर अंचलाधिकारी के समक्ष साठ दिनों तक सुनवाई की प्रक्रिया होती है, जिसके बाद स्थायी अतिक्रमण हटाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

