पीरो.
गुरुवार को पीरो एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने पीरो प्रखंड के कातर पंचायत में बन रहे ग्राम संगठन के जीविका भवन और पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. ग्राम संगठन के भवन में बन रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने पंचायत सरकार भवन को अगले 10 तारीख तक निर्माण कार्य पूर्ण कर फंक्शनल करने के निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया. एसडीओ ने पशुपालन अस्पताल के बगल में जीविका दीदियों द्वारा चलायी जा रही लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने लाइब्रेरी में पढ़ाई की सुविधा का लाभ लेने की अपील आम लोगों और बच्चों से किया. इस मौके पर कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

