9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियारबंद अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, सनसनी

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टमभगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मोड़ के समीप नहर किनारे गुरुवार की रात घटी घटना

आरा

. संदेश-भगवानपुर मार्ग पर जिले के पन्ना थाना क्षेत्र के भगवानपुर मोड़ के समीप नहर किनारे गुरुवार की रात हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. उसे गोली सीने के बीचो-बीच मारी गयी है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है.

सूचना मिलते ही पवना थानाध्यक्ष अमीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये है. जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी ललक राम का 22 वर्षीय पुत्र अशोक राम है, जो मजदूरी करता था. इधर, मृतक की बहन गोरकी देवी ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है. वह करीब डेढ़ माह से संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव अपने ससुराल रह रहा था. छठ पूजा में उसने अपने घर व बच्चों की देखभाल करने के लिए उसे अपने घर बुलाया था. मंगलवार को वह उसके घर से वापस अपने ससुराल जमुआंव आया था, जिसके बाद फोन से उससे बातचीत भी हुई थी. गुरुवार को उसकी मां ने घर में पूजा रखा था. जिसको लेकर वह अपनी पत्नी से सौ रुपये मांग कर अपने घर पहरपुर गांव जाने के लिए निकला था. इसी बीच यह घटना घट गयी. गुरुवार की रात ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उन्हें मिली. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतक की बहन गोरकी देवी ने अपने भाई के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. साथ ही उसने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया है. हालांकि मृतक की हत्या किसने और क्यों की. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं पवना थानाध्यक्ष अमीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कहीं और की गई है और घटनास्थल पर लाकर उसकी डंप किया गया है. क्योंकि शव के पास चप्पल को सही तरीके से रखा हुआ था. वह ससुराल में ही रहता था. जिसके कारण उसके परिवार वालों द्वारा उसकी पत्नी पर ही आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस बिंदु सहित अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच की रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी पंचकिलो देवी एवं एक पुत्री बरखा है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी पत्नी पंचकिलो देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel