जगदीशपुर.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जगदीशपुर नगर इकाई ने संत श्री बरहना महिला महाविद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मिश्रा से भेंट कर विद्यार्थी परिषद की “ध्येय यात्रा ” पुस्तक भेंट की. साथ ही विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं के हित में 10 सूत्री मांग पत्र से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसे प्रधानाचार्य ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विशाल सिंह, गोलू सिंह, वैभव सम्राट,शुभम तिवारी, अभिषेक सिंह, असगर, दीपांशु दीप, प्रिंस सिंह एवं मो अरशद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है