आरा.
तरारी थाना पुलिस ने फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के दुर्गपुर गांव से गुरुवार को की. गिरफ्तार आरोपित तरारी थाना क्षेत्र के दुर्गपुर गांव निवासी बहादुर यादव का पुत्र अखिलेश यादव है.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम अखिलेश यादव अपने बड़े भाई बिजेंद्र यादव व दो अन्य लोगों के साथ अपने बड़े भाई के ससुराल डिलिया गांव पहुंचा. उसके ससुराल के दरवाजे पर फायरिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश यादव के बड़े भाई बिजेंद्र यादव के साल के द्वारा बिजेंद्र यादव, अखिलेश यादव एवं दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

