आरा.
नवादा थाना पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले ही अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पाल मार्केट सिंह कॉलोनी से बुधवार की शाम की. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की एवं एक बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार अपराधियों में गजराजगंज ओपी अंतर्गत छोटी सासाराम गांव निवासी अंबिका शरण सिंह का पुत्र सूरज कुमार है. वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के पल मार्केट सिंह कॉलोनी में रहता है. जबकि दूसरा अपराधी पियनिया गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार का पुत्र दिव्यांशु कुमार है. इसे लेकर नवादा थाना के प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार-टू के बयान पर दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार-टू द्वारा कहा गया है कि बुधवार की शाम जब वे पेट्रोलिंग में थे, तभी उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बाइक पर सवार सूरज प्रकाश एवं दिव्यांशु कुमार हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना के सत्यापन उपरांत व पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. तभी पुलिस को देख दोनों भागने लगे. तभी पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास एक देसी पिस्टल बरामद किया व एक बाइक जब्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है