पीरो.
स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामनाथ टोला में छापेमारी कर चोरी की एक बाइक के साथ आकाश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के रामनाथ टोला स्थित एक घर के छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है, जो जांच में चोरी की पायी गयी है. इस मामले में पुलिस ने रामनाथ टोला निवासी आकाश कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आरोपित को जेल भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

