बिहिया.
तियर थाने की पुलिस ने तियर गांव में दो वर्ष पूर्व हुई मारपीट व फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपित को शाहपुर थाना क्षेत्र के रंडाडीह गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित का नाम रवि यादव है, जो कि रंडाडीह गांव निवासी वंशी यादव का पुत्र है. वहीं, पुलिस ने थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में तीन वर्ष पूर्व हुए चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपित हेतमपुर निवासी रमेश तुरहा के पुत्र बबलू तुरहा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है