कोईलवर.
चांदी थाने की पुलिस ने एक अपराधी को एक देसी राइफल और एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक व्यक्ति राइफल लेकर लोगों को डरा धमका रहा है और किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही एक्टिव हुई चांदी पुलिस ने मामले की सत्यापन की, जिसमें सूचना सही पायी गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष चांदी राकेश रौशन के नेतृत्व में टीम बनाकर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति बाइक से भागने लगा, जिसे टीम में शामिल जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान सलेमपुर गांव निवासी राम मनत सिंह के रूप में की गयी. उसके पास से एक देसी राइफल भी पकड़ी गयी. छानबीन के क्रम में जब उसके बाइक की जांच पड़ताल की गयी तो वह चोरी की निकली. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

