बिहिया.
बिहिया पुलिस ने बुधवार की देर शाम बिहिया नगर के लवकुश गली में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.पकड़े गये धंधेबाज का नाम विष्णु ततवा है, जो कि बिहिया नगर के लवकुश गली निवासी दिनेश ततवा का पुत्र है. थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास ने बताया कि पकड़े गये धंधेबाज के घर के समीप बोरा में छिपाकर रखे गये 22 पीस किंगफिशर बियर, बोकाडी का 375 एमएल मात्रा वाले तीन बोतल शराब, रॉयल स्टेज ब्रांड के 375 एमएल मात्रा वाले सात बोतल एवं 8पीएम ब्रांड का 180 एमएल मात्रा वाले 36 ट्रेटा पैक शराब बरामद की गयी है. पुलिस ने पकड़े गये धंधेबाज से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

