आरा.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव में कचरा के विवाद में बुजुर्ग महिला रौशनी बीबी की हत्या के मामले में फरार एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के दावां गांव से की. गिरफ्तार आरोपित जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव निवासी परमेश्वर साह का पुत्र अंकित कुमार है.वहीं इस हत्याकांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बता दें कि सोमवार की सुबह कचरा हटाने के विवाद में दावां गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. उसमें एक पक्ष की रौशनी बीबी और उनकी जेठानी जख्मी हो गयी थी. दूसरे पक्ष के भी दो लोगो को चोटें आई थीं. हालांकि इलाज के दौरान रौशनी बीबी की मौत हो गयी थी. मृतका की बेटी साईदा खातून के बयान पर पड़ोस के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के दावां गांव निवासी परमेश्वर साह की पत्नी अंजू देवी, पुत्र अमृतेश प्रसाद उर्फ विक्की कुमार एवं पुत्री खुशबू कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

