16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटकांड के दो मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

30 जुलाई की दोपहर टाउन थाना क्षेत्र के निवासी आभूषण कारोबारी से हुई थी लूट

आरा.

टाउन थाना पुलिस ने लूटकांड के दो मामलों में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ से सोमवार की रात की. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा कृष्णा नगर मुहल्ला निवासी रामजी प्रसाद का पुत्र अमित कुमार सोनी उर्फ अमित सोनी है.

बता दें कि 30 जुलाई की दोपहर टाउन थाना क्षेत्र के निवासी आभूषण कारोबारी ऑटो से पटना के बिहटा चौक स्थित अपने ज्वेलरी दुकान जा रहे थे. इसी क्रम में जब वह धनुपरा टाटा मोटर्स शोरूम के पास पहुंचे थे, तभी तीन की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा ऑटो को रुकवाकर उनके साथ मारपीट की तथा उनके पास रहे सोने व चांदी के गहने, दस हजार रुपये नगद एवं मोबाइल लूट ली थी. इस संबंध में भुक्तभोगी आभूषण कारोबारी रवि सोनी द्वारा टाउन थाना में तीनों अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से उक्त आरोपित फरार चल रहा था. इसके अलावे बीते 1 सितंबर 2025 को कोईलवर थाना क्षेत्र के महुई बलहा गांव निवासी आभूषण दुकानदार अरुण कुमार अरुण उर्फ मुन्नाजी से लूटपाट हुई थी. थाना क्षेत्र के सकड्डी-पचैना मार्ग पर ब्रह्मस्थान के समीप दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों द्वारा आभूषण दुकानदार को ओवरटेक उनके बाइक को रोक दिया और मारपीट की गयी. उस दौरान हथियार के बल पर उनके पास रहे 35 ग्राम सोना एवं मोबाइल लूट लिया गया था. पुलिसिया अनुसंधान के क्रम में अमित कुमार सोनी उर्फ अमित सोनी का नाम आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel