आरा
. मुफस्सिल थाना पुलिस ने चौकीदार के साथ हुई लूट मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के शुभकरणगंज गांव स्थित उसके घर से सोमवार को की. गिरफ्तार आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुभकरणगंज गांव निवासी स्व.महेंद्र चौधरी का पुत्र चुन्नू चौधरी है. बता दें कि 29 सितंबर की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव निवासी स्व. विजय कुमार राम के पुत्र सह चौकीदार मंतोष कुमार राम अपने दोस्त शत्रुघ्न पासवान को उनके गांव घेघटा छोड़कर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में जब वह थाना क्षेत्र के गरैया मठिया स्थित डुमरा पुल से थोड़ा आगे पहुंचे. तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाश आये और उनकी बाइक को रुकवाया. बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल रखकर बाइक व मोबाइल देने की बात कही. नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद सभी बदमाश चौकीदार मंतोष कुमार राम की बाइक व मोबाइल लूटकर भाग निकले. भुक्तभोगी चौकीदार द्वारा मुफस्सिल थाना में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस कांड में पूर्व में पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उस समय गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई बाइक एवं मोबाइल भी बरामद की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

