सहार.
चौरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के कौलोडिहरी से एक शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार कौलोडिहरी निवासी माधव सिंह के पुत्र चंदन कुमार पर पूर्व में शराब के मामले में प्राथमिक की दर्ज की गयी थी, जिसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि आरोपित बीते अगस्त माह से फरार चल रहा था. हालांकि इस मामले के अन्य तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

