संदेश
. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. कानून-व्यवस्था बनाये रखने और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए संदेश थाना पुलिस ने वारंटियों व आरोपितों की गिरफ्तारी अभियान चलाया. संदेश थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की रात विशेष गिरफ्तारी अभियान चलाकर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार सभी आरोपितों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है. आरोपितों तथा वारंटियों व सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गिरफ्तारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत डिहरी गांव निवासी तीन आरोपित जटा यादव उर्फ धर्मेंद्र कुमार, गौतम कुमार तथा सहेंद्र कुमार उर्फ सजिंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

