तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरारी थाना क्षेत्र के बांधव गांव पुल के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को एक कट्टा के साथ दबोच लिया. तरारी थानाध्यक्ष पंकज चौरसिया ने बताया कि कट्टा लिये दो बदमाश किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने के फिराक में बाइक से बिहटा की तरफ जाने की तैयारी में थे. जानकारी होते ही सादे लिबास में पुलिस बलों की जाल बिछायी गयी. इसी क्रम में बदमाशों की बाइक नजर आते ही उन्हें रोक कर जांच पड़ताल की गयी. जांच में उनके पास से एक देसी कट्टा व बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपित भकुरा गांव निवासी गया लाल के पुत्र गोलू कुमार और ऐनुल अंसारी के पुत्र खुर्शीद आलम को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया. वहीं बंधवा के समीप बाईक पर लदा 42 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. हालांकि पुलिस की भनक लगते हीं शराब व बाइक छोड़कर तस्कर भागने में सफल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

