आरा.
कोईलवर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ के पास से मंगलवार को की. तलाशी के दौरान कार से 125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की एवं उक्त कार को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र के लवानिया तमकुही गांव निवासी कुतुबद्दीन का पुत्र अयुशद्दीन एवं गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के बिरती गांव निवासी स्व. रामा साहनी का पुत्र सूरज साहनी शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि कोईलवर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक उजला रंग की कार पर सवार दो लोग भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर कोईलवर से गुजरने वाले हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने पुलिस बल के साथ मनभावन मोड़ के समीप पहुंचे और घेराबंदी की. जैसे ही उक्त कार वहां पहुंची तो पुलिस को देख दोनों तस्कर कार को घुमा कर भगाने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके कार से 125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की और उक्त कार को जब्त कर लिया. इसके पश्चात कोईलवर में दोनों तस्करों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, पुलिस के बताये जाने के अनुसार पूछताछ के दौरान तस्करों द्वारा बताया गया कि वे लोग उत्तरप्रदेश से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

