आरा.
नवादा थाने की पुलिस ने एक आभूषण कारोबारी से लूटपाट की कोशिश करने में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें नगर थाना क्षेत्र के बलबतरा गांव निवासी मोहित कुमार और बबुरा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बाघ मझौंवा गांव निवासी सचिन कुमार शामिल हैं. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के अनुसार दोनों लूटपाट की कोशिश करने में शामिल थे. हालांकि घटना में शामिल अन्य अपराधी फरार चल रहे हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना गौसगंज निवासी आभूषण कारोबारी मनोज कुमार के साथ हुई थी. इस मामले में उनके बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी आभूषण कारोबारी मनोज कुमार 29 नवंबर की शाम अपने एक जानकार के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन से अपनी दुकान जा रहे थे, तभी करमन टोला स्थित मूर्ति के पास बाइक सवार आठ-नौ की संख्या में अपराधियों द्वारा ओवरकोट कर कारोबारी को रोक दिया और हथियार के बल पर लूटपाट की कोशिश करने लगे. कारोबारी द्वारा शोर मचाने पर आसपास के नागरिक जुटने लगे, तो पकड़े जाने के डर से सभी बदमाश भाग निकले. कारोबारी की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की गयी. उस क्रम में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की पहचान की गयी.बाद में अनुसंधान कर्ता दारोगा चुनमुन कुमारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा घटना से शामिल अपराधियों की पहचान करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

